कोंडागांव बस स्टैंड में गांजा तस्कर गिरफ्तार
कोंडागांव ।
कोंडागांव पुलिस ने एक बार फिर गांजा तस्करों के हौसलों को पस्त किया है मुखबिर की सूचना पर कोंडागांव थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने सर्चिंग के दौरान कोण्डागांव के बस स्टैंड में अवैध रूप से परिवहन कर रहे गांजा के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है । ये दोनों तस्कर गांजे को एक सूटकेस में अच्छी तरह से पैक करके बस के माध्य्म से परिवहन कर किसी दुसरे राज्य में ले जाकर बेचने की फिराक में थे । पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है । इसके पास से लगभग 26 किलो गांजा बरामद किया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1 लाख रुपये से भी अधिक होता हैं । आपको एक बात और बता दे कि इन दोनों तस्करों में एक बालक भी है जो कि नाबालिग है ।