बीजापुर में चुनाव विरोधी पर्चे भी फेंके गए
चुनाव विरोधी पर्चे भी फेंके गए।
बीजापुर। दो दिनों पूर्व नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र से दो ग्रामीणों का अपहरण किया था ,जिनमे से एक ग्रामीण की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया है, वही भोपालपटनम क्षेत्र में चुनाव के विरोध में भारी मात्रा में पर्चे फेंका है ।
जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के बन्देपारा से दो ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था, जिनमे से एक ग्रामीण आयतू हेमला पर मुखबिरी का आरोप लगा कर शव को गांव के नजदीक फेंक दिया वही दूसरे ग्रामीण को रिहा कर दिया है । जबकि भोपालपटनम थाना क्षेत्र के उल्लूर में भारी मात्रा में पर्चा फेंक कर चुनाव व भाजपा का विरोध किया है वही सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के फोटो पर क्रॉस निशान लगाते हुए उन्हें जूतों और चप्पलों से मार भगाने की बातें लिखी हुई है । लगातार नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार किये जाने से अंदरूनी क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल व्याप्त है ।
इसे भी पढ़ेः नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण