छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार दोपहर लौह अयस्क खदान का एक हिस्सा ढह जाने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई।

0
22

जगदलपुर, 27 फरवरी। छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के राष्ट्रीय खनिज विकास निगम बैलाडीला में आज चट्टान धसकने से आज 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें 3 मजदूरों का शव बरामत हुआ है। और एक मजदूर कि तलाश जारी है। दंतेवाडा पुलिस अधिक्षक गौरव राव ने बताया कि बैलाडील के किरंदुल इलाके से एल.एड.टी कंपनी द्वारा काम कराया जा रहा था। चैदाह मजदूर कार्यरत थे। चट्टान घसकने पर दस मजदूर भाग निकलने में सफल हो गए। चार में से तीन मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया है। एक की तलाश जारी है। तीन मजदूर कलकत्ता के है। एक मजदूर बिहार का है।
श्री गौरव ने बताया कि घटनास्थल पर बडे पैमाने पर खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। स्थानीय प्रशासन के अलावा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है.
किरंदुल में एक स्क्रीनिंग प्लांट की रिटेनिंग वॉल बनाने का काम चल रहा था। खदान ढह गई और बडे-बडे पत्थर नीचे गिर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here