छबिन्द्र कर्मा ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडऩे का किया ऐलान
दंतेवाड़ा, 17 अक्टूबर। परिवार के खिलाफ बगावती रूख अख्तियार कर चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुके बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा के बेटे छबिन्द्र कर्मा ने मान मनौव्वल की कोशिशें शरू हो गई हैं। बुधवार को पीसीसी चीफ भूपेश माई दंतेश्वरी के दर्शन को दंतेवाड़ा पहुंचे थे।
बताया गया कि बघेल ने शक्तिपीठ में पूजा अर्चना करने के बाद परिवार का हवाला देते छबिन्द्र को मनाने की कोशिश की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और कोंटा विधायक कवासी लखमा भी साथ रहे।
आज दोपहर छबिन्द्र अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन दफ्तर पहुंचे और नामांकन पत्र खरीदा। उनकी मां और दंतेवाड़ा की मौजूदा विधायक देवती कर्मा ने भी आज ही नामांकन पत्र खरीदा है। छबिन्द्र कर्मा ने हाल ही में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि छबिन्द्र वाकई चुनाव लड़ेंगे या फिर उन्हें मना लिया जाएगा।
अब प्रद्रश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के इस संकेत के बाद छविंद्र क्या फैसला लेते हैं इस पर लोगों की निगाहें रहेंगी। 23 तारीख को नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख तब तक सियासी हवा किस ओर करवट बदलेगी यह देखना दिलचस्प होगा।
————-